उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी से बनीं 6 दुकानों में लगी आग, एक युवक झुलसा - आग लगने से अफरा-तफरी

फिरोजाबाद में लकड़ी की दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में करीब 8 दुकानें जल गई हैं. आग से दुकानों में रखे मुर्गे जलकर मर गए हैं और दुकान में सो रहा एक युवक झुलस गया. झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शॉर्ट सर्किट होने के चलते दुकानों में लगी आग
शॉर्ट सर्किट होने के चलते दुकानों में लगी आग

By

Published : Feb 12, 2021, 1:18 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में शुक्रवार सुबह लकड़ी की कुछ दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में करीब 8 दुकानें जल गई हैं. इन दुकानों में मुर्गे और मांस की बिक्री की जाती थी. आग लगने से कई मुर्गे जलकर मर गए और दुकान में सो रहा एक युवक झुलस गया. झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी दुकानों में आग

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुरा की है. इस इलाके में कबूतर मंडी वाली गली में लकड़ी से बनीं कुछ दुकाने हैं. इन पर मुर्गे के मीट का कारोबार होता है. शुक्रवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण एक दुकान में आग लग गई. कुछ दी देर में आग ने आठ और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से दुकानों में रखे कई मुर्गे जल कर मर गए. आग के एक दुकान के अंदर सो सानू नामक का युवक भी झुलस गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

आग की लपटें देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही दमकल विभाग को भी अवगत कराया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह का कहना है आग की जानकारी पहले पुलिस को दी गई थी. इसी के चलते गाड़ियों के पहुंचने में विलंब हुआ. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details