किराने की दुकान में लगी आग फिरोजाबाद:जनपद में शुक्रवार की सुबह किराना व्यापारी की दुकान में भीषण आग लग गई. जिसमें लगभग 25 से 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. जिस दुकान में आग लगी वह दुकान एक मकान के निचले हिस्से में हैं, इसलिए आग लगने से कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सिरसागंज शहर में मंडी समिति के पास सर्वेश यादव का 3 मंजिला मकान है. इस मकान के निचले हिस्से में कुछ दुकानें हैं. इन दुकानों में जितेंद्र कुमार निवासी गांव नगला बल्ल की किराने की दुकान है साथ ही डेयरी का भी कारोबार है. इस दुकान में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
शुरुआत में दुकान से धुआं उठा, वैसे ही मकान मालिक ने अपने घर का सामान जिनमें गाड़ियां और सिलेंडर बाहर निकाल दिए. उसके बाद दुकानदार को आग की जानकारी दी गई. जब तक दुकानदार आया तब तक आग बुरी तरह फैल चुकी थी. आग लगने की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस, तहसील के अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद 2 से 3 घंटे में इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका. आग इतनी भयंकर थी उसकी लपटें और धुआं काफी दूर-दूर तक देखा जा रहा था. दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग 25-26 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वह तो सुबह दुकान से पैसे निकालने के लिए आया था. क्योंकि उसे दवाई लेने के लिए आगरा जाना था.
दुकानदार ने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. कुछ दिनों पूर्व फिरोजाबाद के जसराना इलाके में इसी तरह एक मकान में भीषण आग लगी थी. जिसमें जलकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिस मकान में आग लगी थी उस मकान में भी नीचे दुकान थी और दुकान में लगी आग ही पूरे मकान में फैल गई थी.
यह भी पढे़ं: बांके बिहारी मंदिर के पास दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख