उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशियों की जगह दर्द दे गई दिवाली, कई स्थानों पर आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक - Firozabad Fire

फिरोजाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां थाना रसूलपुर क्षेत्र के दुर्गा नगर ‌गली नंबर 6 स्थित चूड़ी के गोदाम में दिवाली की रात आग लग गई. गोदाम के मालिक उमेश पूजन करने के बाद गोदाम में दीपक जलता हुआ छोड़ गए थे. रात को दीपक से वहां पर आग लग गई, जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया.

संपत्ति.
संपत्ति.

By

Published : Oct 26, 2022, 10:29 AM IST

फिरोजाबाद:दिवाली का त्योहार सभी के लिए सामान्य तौर पर खुशियां और समृद्धि लेकर आता है, लेकिन फिरोजाबाद में ऐसे तमाम परिवार हैं जो दिवाली के मौके पर रोटी तक के लिए मोहताज हो गए. दरअसल, त्योहार को रोशन करने के लिए इन लोगों द्वारा लगाई गई मोमबत्ती और दीपक इनके मकान में आग लगने का कारण बन गई. मंगलवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने तहसीलदार और लेखपालों को बुलाकर प्रभावित व्यक्तियों का सर्वे और उन्हें मुआवजा देने के लिए कहा.

थाना रसूलपुर क्षेत्र के दुर्गा नगर ‌गली नंबर 6 स्थित चूड़ी के गोदाम में दिवाली की रात आग लग गई. गोदाम के मालिक उमेश पूजन करने के बाद गोदाम में दीपक जलता हुआ छोड़ गए थे. रात को दीपक से वहां पर आग लग गई. पता चलते ही दमकल मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग से 5 लाख से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है.

थाना मक्खनपुर के नई बस्ती नबादा निवासी राजेंद्र गुप्ता के घर पर दीपक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. आग का पता चलते ही हड़कंप मच गया. आग से पूजन की चौकी पर रखें 1 लाख रुपये की नगदी जल गई. वहां काफी लोग जुट गए. थाना दक्षिण के करबला निवासी संजीव गुप्ता के घर पर आग लग गई. परिजनों ने चीख-पुकार की तो वहां काफी लोग जुट गए. काफी प्रयासों के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया. पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल भी मौके पर पहुंची. तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

गृह स्वामी का कहना है आग से 6 लाख रुपये का नुकसान हो गया. इसमें नगदी भी शामिल है. थाना उत्तर के क्षेत्र जैननगर स्थित प्लॉट में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. फायर कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. मंगलवार को सदर विधायक मनीष असीजा पीड़ितों के घर पहुंचे और उन्होंने एसडीएम से बात की. जहां तहसीलदार और लेखपालों को मौके पर बुलाकर पीड़ित लोगों की मदद करने को भी कहा.

इसे भी पढ़ें-दिवाली की रात घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details