उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad News : पानी से भरे गड्ढे में मिला मासूम का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

फिरोजाबाद में खेलते-खेलते एक बच्चा परिजनाें की आंखों से ओझल हाे गया. परिवार के लाेग उसकी तलाश में जुटे थे. इंडस्ट्रियल एरिया में पानी से भरे गड्ढे में बच्चे का शव मिला.

अंशू की फाइल फाेटाे.
अंशू की फाइल फाेटाे.

By

Published : Feb 23, 2023, 2:09 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के दक्षिण कोतवाली इलाके के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 3 में बुधवार को खेलते समय दिन में एक बच्चा लापता हाे गया था. परिवार के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. रात में नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में पानी से भरे एक गड्ढे में उसका शव मिला. परिवार ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि सुहाग नगर सेक्टर नंबर 3 निवासी राहुल का 5 वर्षीय बेटा अंशू बुधवार की शाम 5 बजे खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला. परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली दक्षिण पुलिस को दी और गुमशुदगी भी दर्ज कराई. परिजन बच्चे को खोज रहे थे. तभी उन्हें जानकारी मिली कि एक बालक का शव इसी थाना क्षेत्र में नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के पानी से भरे एक गड्ढे में पड़ा हुआ है. परिजन मौके पर पहुंच गए. शव अंशु का निकला. बच्चे के जीवित हाेने की आस में परिवार के लाेग उसे लेकर जिला अस्पताल भी पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने बच्चे काे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के पिता राहुल ने बताया कि उनके बेटे की हत्या कर शव को इस गड्ढे में फेंका गया है. परिजनों ने शव मिलने से 2 घंटे पूर्व ही पुलिस को बालक के गुमशुदा होने की जानकारी दी थी. पुलिस ने भी तलाश की लेकिन पता नहीं चला. पुलिस के आने से पहले ही परिजनों ने शव को बाहर निकाल लिया था. अब परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसमें मौत की असल वजह सामने आ जाएगी.

यह भी पढ़ें :मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की 11 साल के बेटे की हत्या, पिता का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details