उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद: गैरहाजिर चल रही दो महिला चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : May 5, 2020, 11:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. डॉली अग्रवाल और सीनियर रेजीडेन्ट डॉ. प्रिया यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों चिकित्सक अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही थीं.

two women doctors were not doing their duty
दो डॉक्टर ड्यूटी से नदारद

फिरोजाबाद:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 157 पहुंच चुकी है. ऐसे में जिले के मेडिकल कॉलेज में तैनात दो महिला चिकित्सक सेवा कार्य से नदारद नजर आईं. मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज से की.

इस पर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने दोनों महिला चिकित्सक आब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉ. डॉली अग्रवाल और सीनियर रेजीडेन्ट डॉ. प्रिया यादव के खिलाफ थाना दक्षिण में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों महिला चिकित्सक के ऊपर आरोप है कि वे कोरोना काल में पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही थीं.

बता दें कि ताजनगरी की तरह ही सुहागनगरी में कोरोना का कहर जारी है. जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं तीन संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज को पत्र लिखकर अवगत कराया कि आब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉ. डॉली अग्रवाल और सीनियर रेजीडेन्ट डॉ. प्रिया यादव हैं.

दोनों कई दिनों से मेडिकल कॉलेज नहीं आ रही हैं. वहीं वे कोविड-19 आपदा के समय कार्य नहीं करने के लिए त्याग पत्र दे रहीं हैं. एपीडेमिक एक्ट के तहत दोनों का त्याग पत्र स्वीकार नहीं किया गया है क्योंकि आब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट में हर दिन डिलीवरी हो रही है. साथ ही मैन पॉवर की कमी है. दोनों को चेतावनी दी गई है लेकिन फिर भी चार मई की शाम तक दोनों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है.

सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा के पत्र के आधार पर डॉ. डॉली अग्रवाल और सीनियर रेजीडेन्ट डॉ. प्रिया यादव के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत थाना दक्षिण में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details