फिरोजाबादः जिले की जसराना विधानसभा सीट से सपा विधायक सचिन यादव के खिलाफ एका थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. चुनाव वाले दिन यानी 4 मई को मतदान केंद्र पर जाने से पुलिस ने विधायक सचिन यादव को रोका था, जिसको लेकर विधायक और पुलिस अधिकारियों के बीच और हॉट-टॉक हुई थी. हॉट-टॉक का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला?
मामला दो दिन पुराना यानी कि चार मई मतदान के दिन का है. मतदान के दिन जसराना के सपा विधायक सचिन यादव की पुलिस से हॉट-टॉक हुयी थी. दरअसल, सपा विधायक एका नगर पंचायत के एक बूथ पर जाने की जिद कर रहे थे. इस बूथ पर उन्हें शिकायत मिली थी कि वहां धीमी गति से मतदान हो रहा है. विधायक सचिन यादव के मुताबिक वह पीठासीन अधिकारी से धीमी गति से मतदान के बाबत बात करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें चौराहे से आगे नहीं जाने दिया था.