उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

फिरोजाबाद के एक मकान में भीषण आग लग गयी. मकान में लगी भीषण आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Etv Bharat
मकान में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 12, 2023, 10:34 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के खेरगढ़ इलाके के कनवारा गांव में शनिवार की तड़के एक मकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. जिस घर में आग लगी है, उस घर में बैंड बाजे का सामान और कार रखी थी, जो जलकर राख हो गयी.

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनवारा में ठाकुर सूर्य प्रताप सिंह का बैंड बाजे का कारोबार है. उनके पास बग्गी और हंस कार थी. इसके अलावा बैंड बाजे का भी काफी समान मकान में रखा था. शनिवार की तड़के लगभग तीन बजे अचानक मकान में आग लग गयी. आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया.

इसे भी पढ़े-Operation Drishti: तीसरी 'आंख' से कानपुर शहर और देहात क्षेत्र की होगी निगरानी, अपराधियों की बढ़ेगी मुश्किल

सूर्य प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. जानकारी मिलने पर शिकोहाबाद से दमकल की गाड़ी और खेरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. सूर्य प्रताप ने बताया कि आग की इस घटना में 30 से 35 लाख रुपये का सामान जलकर राख हुआ है. उन्होंने बताया कि इस आग में बैंड का सामान, बग्गी, हंस कार,जेनरेटर, परी लाइट, गुलाब बाड़ा के अलावा एक वेगनआर गाड़ी और दो बाइक भी जलकर राख हो गयी. वैगनआर गाड़ी कुछ दिन पहले बेटे की शादी में मिली थी. इसके अलावा पूरा मकान भी आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ है. इस संबंध में मुख्य अग्मिश्मन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय का कहना है कि आग लगने की जानकारी मिलने पर शिकोहाबाद से फायरब्रिगेड की गाड़ी गयी थी. जिसने आग पर काबू पाया है. आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है इस बारे में पीड़ित से जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़े-गैंगेस्टर आरोपी आशीष यादव की 2 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, नाबालिग भाई के नाम पर थी खरीदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details