फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार देर शाम कांच डेकोरेशन करने वाली एक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
फिरोजाबाद में कांच फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अंदेशा - fierce fire in glass factory warehouse in firozabad
यूपी के फिरोजाबाद में कांच डेकोरेशन करने वाली एक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दक्षिण थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पत्थर वाली गली में सपना ओवरसीज के नाम से एक फैक्ट्री संचालित होती है. इस फैक्टरी में कांच के उत्पादों के डेकोरेशन का काम होता है. शाम 5:30 बजे फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री को बंद कर घर चले गए. शाम 7 बजे उन्हें इस बात की जानकारी हुई की फैक्ट्री में किसी कारण से आग लग गई है. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें फैक्ट्री के बाहर तक निकल रही थीं. फैक्ट्री मालिक ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई.
आग की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. इस आग में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी बाद में हो सकेगी.