फिरोजाबाद:जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का शुक्रवार को देर रात शुभारंभ हुआ. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले ऐसे महोत्सव केवल सैफई में होते थे. लेकिन, अब हर जनपद में यह महोत्सव आयोजित हो रहे हैं. फिरोजाबाद में आयोजित इस महोत्सव में कई नामचीन कलाकार भाग लेंगे. 27 जनवरी से शुरू होकर यह महोत्सव 5 फरवरी तक चलेगा. 5 फरवरी के दिन ही फिरोजाबाद को जनपद का दर्जा मिला था.
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले लोग यूपी में आना भी पसंद नहीं करते थे. लेकिन, योगी सरकार की भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति होने के कारण इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ रही है. फिरोजाबाद में 3000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य पूरा हो गया है. विकास के मामले में फिरोजाबाद और आगे बढ़ेगा. मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव द्वारा मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा कि वह पहले अखिलेश को प्रधानमंत्री बना लें. इसके बाद मुलायम सिंह को जो चाहे वह अवार्ड दे दें. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके सामाजिक और राजनीतिक कार्यों को देखते हुए उन्हें पद्म विभूषण दिया है. सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है.