फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद में पांच दिन पहले एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. दरअसल मृतक के जिस चचेरे भाई ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी, उसी ने अपने बेटे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बताते चलें कि 26 जनवरी को फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में गांव ककरारा के पास एक बुजुर्ग का रक्तरंजित शव खेत से बरामद हुआ था. बुजुर्ग की हत्या गोली मारकर की गई थी. मृतक की शिनाख्त अनोखेलाल निवासी गांव गहेरी थाना एका के रूप में हुई थी. मृतक एक दिन पहले यानी कि 25 जनवरी को घर से लापता हुआ था. 26 जनवरी को उसका शव बरामद हुआ था. मृतक के चचेरे भाई ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था.