उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे से करायी चचेरे भाई की हत्या, अज्ञात के खिलाफ लिखायी एफआईआर, आरोपी पिता-बेटा गिरफ्तार - आरोपी पिता-बेटा गिरफ्तार

26 जनवरी को फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में गांव ककरारा के पास एक बुजुर्ग का रक्तरंजित शव खेत से बरामद हुआ था. बुजुर्ग की हत्या गोली मारकर की गई थी. उसी मामले पर आज पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
आरोपी पिता-पुत्र

By

Published : Jan 31, 2022, 8:03 PM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद में पांच दिन पहले एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. दरअसल मृतक के जिस चचेरे भाई ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी, उसी ने अपने बेटे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

बताते चलें कि 26 जनवरी को फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में गांव ककरारा के पास एक बुजुर्ग का रक्तरंजित शव खेत से बरामद हुआ था. बुजुर्ग की हत्या गोली मारकर की गई थी. मृतक की शिनाख्त अनोखेलाल निवासी गांव गहेरी थाना एका के रूप में हुई थी. मृतक एक दिन पहले यानी कि 25 जनवरी को घर से लापता हुआ था. 26 जनवरी को उसका शव बरामद हुआ था. मृतक के चचेरे भाई ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था.

थाना पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब जांच पड़ताल की, तो यह बात सामने आयी कि अनोखेलाल के बेटे के ससुराल से कुछ पैसा मिला था, जिसे वीरेंद्र के पास जमा कर दिया गया था.अनोखे ने जब पैसा मांगा तो उसे नागवार गुजरा. इसी से कुपित होकर वीरेंद्र ने अपने बेटे सतेंद्र से योजनाबद्ध तरीके से अनोखे की हत्या करा दी और खुद ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी, जिससे कोई उस पर संदेह न करे.

यह भी पढ़ें:आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या का आरोपी फरार

पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पिता वीरेंद्र और पुत्र सतेंद्र निवासी गांव गहेरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से वह हथियार ( तमंचा) भी बरामद किया है, जिससे अनोखे की हत्या की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details