उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दामाद की हत्या करने के आरोप में सुसर और साला गिरफ्तार - फिरोजाबाद जिले की खबर

यूपी के फिरोजाबाद में ससुराल गए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने उसके ससुर और साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह वारदात दो दिन पहले 5 जनवरी को गांव आनंदीपुर आलमपुर में हुई थी.

youth murder in firozabad
फिरोजाबाद में हत्यारोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 7, 2022, 8:37 PM IST

फिरोजाबादःजिले के मटसेना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ससुराल आए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद वैधानिक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. युवक अपनी ससुराल गांव आनंदीपुर आलमपुर में पत्नी को बुलाने के लिए आया था. इसी दौरान उसका ससुरालीजनों से विवाद हुआ. आरोप है कि ससुरालीजनों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला.

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर कोतवाली इलाके के मोहल्ला खेड़ा निवासी सत्यप्रिय की ससुराल आनंदीपुर आलमपुर गांव में है. सत्यप्रिय की पत्नी चांदनी अपने मायके में रह रही है. सत्यप्रिय और चांदनी से कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली गयी थी. एसएसपी ने बताया कि बुधवार यानी कि 5 जनवरी को सत्यप्रिय अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल आनंदीपुर आलमपुर गया था, उसके साथ उसका एक दोस्त भी था.

एसएसपी ने बताया कि चांदनी के परिजन उसे सत्यप्रिय के साथ भेजने के लिए राजी नहीं थे. इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और ससुराल पक्ष ने फायरिंग कर दी थी.जिससे गोली सत्यप्रिय की कनपटी पर लग गई. सत्यप्रिय के ससुर राजेश उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

एएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मृतक के ससुर और साले पवन से पूछताछ की. मृतक के ससुर ने बताया था कि विवाद के दौरान सत्यप्रिय के ही दोस्त ने गोली चलाई थी, जिससे उनकी मौत हुई है. जबकि पूछताछ में मृतक के ससुर और साले ही आरोपी पाए गए.

इसे भी पढ़ें-ससुराल आए युवक की गोली मारकर हत्या, ससुर और साले पर FIR

एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मृतक के ससुर राजेश और साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनके कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है. दोनों को मर्डर के केस में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details