फिरोजाबाद: जिले में रहस्यमय बीमारी से हो रही मौतों के बीच स्वास्थ्य विभाग की भी संवेदनहीनता सामने आई है. फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज से जो तस्वीर सामने आई है. वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है. यहां पर डेंगू से पीड़ित एक बालिका की मौत हो गई थी. इसके बाद जब परिजन शव ले जाने के लिए भटक रहे थे, तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन परिजनों को शव वाहन तक मुहैया नहीं करा सका. बाद में मृतका के परिजन अपनी बिटिया का शव बाइक पर ही रख कर ले गए.
जिले में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है. 60 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 40 मौतें अकेले शहरी इलाके में हुई हैं. जबकि कई मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई है. मौतों का कोई अधिकृत आंकड़ा भी किसी के पास नहीं है. जिले के ज्यादातर गांव में घर घर चारपाई बिछी हैं. डेंगू महामारी फैलने की शुरुआत शहर से लगे गांव नगला पान सहाय, टापा खुर्द से शुरू हुई थी. इसके बाद बीमारी ने मरघटी जलालपुर, नगला अमान, शेखूपुर, क कपावली,दरिगपुर, समेत कई गांव को अपनी चपेट में ले लिया. शहरी इलाकों में भी डेंगू का जबरदस्त प्रकोप देखा जा सकता है. यहां पर एलान नगर, सुदामा नगर, हुमायूंपुर, झलकारी नगर, आनंद नगर ककरऊ आदि स्थानों पर 40 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल है. जबकि बड़ों की संख्या काफी कम है.