उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: माहिरा हत्याकांड का खुलासा, विरोधियों को फंसाने के लिए पिता-चाचा ने की थी हत्या - चाचा ने की भतीजी की हत्या

यूपी के फिरोजाबाद में हुए माहिरा हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि विरोधियों को फंसाने के लिए पिता और चाचा ने ही मासूम माहिरा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 29, 2020, 4:55 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में 24 अगस्त को 22 माह की एक मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. बच्ची की हत्या के आरोप में पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है. अपने विरोधियों को फंसाने के मकसद से इन लोगों ने अपनी ही मासूम बच्ची की जान ली थी.

बता दें कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के मशरुर गंज निवासी इरशाद की 22 माह की बच्ची अचानक लापता हो गई थी. रात में रामगढ़ थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान नैनी ग्लास के पास माहिरा का शव बरामद हुआ था. मृतक के पिता ने इस मामले में अपने ही परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि उन लोगों ने पैसे की लेनदेन की रंजिश में माहिरा की हत्या की है. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की, तो मामला चौंकाने वाला निकला.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के पिता और चाचा की भूमिका संदिग्ध मिली. लिहाजा इन दोनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि अपने ही परिजनों से पैसे के लेनदेन को लेकर उनका विवाद चल रहा है. उसी विवाद के चलते विरोधियों को फंसाने के उन लोगों ने बच्ची माहिरा की हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details