फिरोजाबाद:जिले में रविवार को करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई. दोनों किसी काम की वजह से लोहे के एक पोल को उखाड़ (electrocuted while uprooting pole ) रहे थे. इस दौरान पोल हाईटेंशन तारों से टच हो गया. इससे पिता और बेटा दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के फुलारई गांव की है.
ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार को फुलारई गांव के रहने वाले शिशुपाल और रौनक पुत्र शिशुपाल जो कि पिता-पुत्र हैं दोनों लोहे के किसी पोल को उखाड़ रहे थे. तभी अचानक पोल ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों से टच हो गया. इससे दोनों पिता-पुत्र झुलस गए. दोनों को शिकोहाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.