उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में युवक की हत्या के आरोप में पिता और पुत्र गिरफ्तार - फिरोजाबाद की ताजी खबर

फिरोजाबाद में युवक की हत्या के आरोप में पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 20, 2023, 7:24 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में 15 दिन पूर्व एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के अनुसार घटना के पीछे जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक मृतक ने आरोपियों के एक परिजन के साथ मारपीट की थी, उसके इलाज में काफी पैसा खर्च हुआ था. आरोपी कर्जदार बन गए थे. इस वजह से दोनों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया.

बताते चले कि फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव अरमरा जट्ट में सात मई को नवनिर्मित मकान में एक शव मिला था. युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या की गई थी. युवक के चेहरे को ईटों से कुचला गया था साथ ही धारदार ब्लेड से उसका गला भी काटा गया था. बाद में मृतक की शिनाख्त ललित निवासी गांव अरमराजट्ट थाना मक्खनपुर के रूप में हुयी थी.

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी. मक्खनपुर थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में शनिवार को हीरालाल उर्फ छकौड़ी और उसके बेटे रंजीत को ललित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार मृतक ललित और आरोपियों के बीच जमीन के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके अलावा ललित द्वारा पिछले दिनों आरोपियों के ही परिवार के सदस्य वालेश्वर के साथ मारपीट कर दी थी जिससे वालेश्वर को गंभीर चोटें आयीं थी. उसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था लेकिन ललित पैसा देने को तैयार नही था, इसकी वजह से आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर दिया है.आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details