उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई मिर्च किसानों की मुश्किलें, 40 फीसदी खेती बर्बाद

फिरोजाबाद में लगातार हो रही बारिश से मिर्च किसान खासा परेशान हैं. खेत में पानी भरने से किसानों की ज्यादातर फसलें प्रभावित हुई हैं. कृषि विभाग के मुताबिक लगभग 40 फीसदी मिर्च की खेती नुकसान हुई है.

किसान परेशान.
किसान परेशान.

By

Published : Aug 5, 2021, 11:56 AM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है. खेत में पानी भरने से किसानों की ज्यादातर फसलें प्रभावित हुई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान मिर्च की खेती को हुआ है. दरअसल, इस समय किसान मिर्च की पौध तैयार करते है लेकिन बारिश का पानी खेतों में भरने से पौध खराब हो गए हैं. कृषि विभाग ने बताया कि बारिश से 40 फीसदी तक मिर्च की खेती नुकसान हुई है.

चूड़ियों के लिए देश भर में अपनी पहचान बनाने वाला फिरोजाबाद जिला कृषि कार्यो के लिए भी जाना जाता है. यहां परम्परागत फसलें गेंहू, बाजरा, धान और आलू के उत्पादन में तो किसानों की रुचि है. साथ ही इस जिले ने मिर्च के उत्पादन में भी अपनी पहचान बनाई है. यहां का नारखी इलाका प्रदेश मे मिर्च का सबसे बड़ा कलस्टर बन चुका है. उद्यान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां 8 से 10 हजार किसान मिर्च की खेती करते है. यहां मिर्च और शिमला मिर्च दोनों तरह की खेती होती है. उद्यान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां 4,500 हेक्टेयर में आचार की मिर्च और 4,200 हेक्टेयर में शिमला मिर्च पैदा होती है. मिर्च का एरिया हर साल यहां बढ़ता ही जा रहा है

जानकारी देते किसान.
फिरोजाबाद में बीते 10 दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से खेतों में पानी भर गया है. इस पानी से वैसे तो कई फसलें प्रभावित है, लेकिन सबसे ज्यादा मिर्च की खेती को नुकसान हुआ है. नारखी इलाके में जो मिर्च पैदा होती है उसकी तुड़ाई सर्दियों के मौसम में होती है. इन दिनों इनकी पौध तैयार हो रही है. किसानों की मानें तो 50 से 60 फीसदी पौध खराब हुई है. जिससे मिर्च की पौध का रोपड़ नहीं हो सकता है. रंजीत सिंह कहते है कि इन इलाकों में ज्यादातर किसान मिर्च की ही खेती करते हैं. भारी बारिश की वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें-गांव की गलियों में भरा गंदा पानी, किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details