फिरोजाबादः आलू का भाव गिरने से किसान परेशान, सरकार से की यह मांग - minimum support price of potato
पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है. बात करें फिरोजाबाद जनपद की तो इस जनपद में आलू की खेती बड़े पैमाने पर होती है. यहां 55 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन में आलू की खेती होती है. बात करें पिछली साल की तो किसानों की तो आलू के रेट बढ़ने की खूब बल्ले-बल्ले हुई थी. लेकिन इस बार आलू का रेट गिर जाने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं.
आलू का भाव गिरने से किसान परेशान
फिरोजाबादः पिछली साल की तुलना में इस साल आलू की कीमतों में आई गिरावट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. परेशान किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह कोई ऐसा कदम उठाए, जिससे किसानों को उनकी उपज का मूल्य मिल सके. किसान चाहते हैं कि सरकार आलू की सरकारी स्तर पर खरीद कराए, जिसकी कीमत एक हजार से रुपये प्रति कुंतल से अधिक हो.
पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है. बात करें फिरोजाबाद जनपद की तो इस जनपद में आलू की खेती बड़े पैमाने पर होती है. यहां 55 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन में आलू की खेती होती है. बात करें पिछली साल की तो किसानों की रेट बढ़ने की खूब बल्ले-बल्ले हुई थी. पिछली साल की आलू की रेट को देखते हुए इस साल आलू की फसल का रकबा भी बढ़ा और ऐसे तमाम किसानों ने आलू की फसल की बुवाई कर डाली जो कभी आलू की खेती नहीं करते थे. यही बजह रही है फिरोजाबाद जनपद में इस बार 16 लाख मैट्रिक टन आलू की पैदावार हुई है.
आलू की अधिक पैदावार होने की वजह से आलू के भाव भी औंधे मुंह गिरा है. फिलहाल लोकल मंडियों में आलू की कीमत पांच सौ रुपये प्रति कुंतल है जो पिछली साल की तुलना में काफी कम है. चूंकि अभी खुदाई का सीजन चल रहा है ऐसे में भाव न मिलने से किसान काफी परेशान हैं. किसान चाहते हैं कि सरकार आलू को लेकर भी अपनी नीति तय करे और कोई ऐसी प्लानिंग करे जिससे किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य मिल सके. किसानों की मांग है कि सरकार गेहूं की तर्ज पर खुद के खरीद केंद्र खोले जिसकी खरीद की रेट एक हजार प्रति कुंतल से अधिक हो.