फिरोजाबादः जनपद के एका थाना (Eka Thana) क्षेत्र के गांव रामपुर में गुरुवार की रात एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिस किसान की हत्या हुई उसने एक खेत बटाई पर लिया था. आरोप है कि खेत मालिक ने अन्य दो सहयोगियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक गांव रामपुर निवासी तस्लीम ने अपने ही गांव के मोरेंद्र सिंह का खेत बटाई पर लिया था. उसमें एक फसल लहसुन की पैदा हो चुकी थी और धान की बुवाई की तैयारी चल रही थी. कल गुरुवार को दिन में खेत मालिक और तस्लीम के बीच फसल के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि मोरेंद्र ने गुरुवार की रात फोन कर ट्यूबवेल के कमरे की चाबी मांगी थी.इसी दौरान ट्यूबवेल पर जाते ही मोरेंद्र सिंह ने अपने अन्य दो सहयोगियों रामवीर और फूल सिंह के साथ तस्लीम को गोली मार दी.
जानकारी मिलने पर परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे और खून से लथपथ तस्लीम को लेकर जिला अस्पताल आए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात रणविजय सिंह, सीओ जसराना देवेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर एका संजीव कुमार दुबे पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली. प्रभारी निरीक्षक एका संजीव कुमार दुबे का कहना है कि मोरेंद्र सिंह, रामवीर और फूल सिंह के खिलाफ तहरीर मिली है. केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो देख खौल जाएगा खून