फिरोजाबादः जिले में शनिवार की सुबह एक किसान की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग के दौरान मृतक की पत्नी को भी छर्रे लगे हैं. घटना के पीछे जो विवाद सामने आया है, उसके मुताबिक मृतक के भतीजे को कुत्ते द्वारा काट लेने पर शुक्रवार की शाम को झगड़ा हुआ था. इसी विवाद में पड़ोसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव तिलियानी की है. गांव में रहने वाले राम कुमेश के भतीजे कृष्णा को शुक्रवार की शाम पड़ोसी दीपा के कुत्ते ने काट लिया था. इसी बात को लेकर दीपा और कृष्णा के परिजनों में विवाद हुआ था. शाम को ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर विवाद को शांत करा दिया था. जिसके बाद वही विवाद सुबह दोबारा गर्मा गया. आरोप है कि दीपा ने राम कुमेश के घर में घुसकर उन्हें तीन गोलियां मारी. जिससे राम कुमेश की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कई थानों की पुलिस और खुद एसएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए और घटना के कारणों की जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम को रवाना किया.