फिरोजाबाद: जनपद में आवारा गौवंश जानलेवा बनते जा रहे हैं. इसके बावजूद जिला स्तर पर इन्हें पकड़कर गोशाला भेजने की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बीते एक सप्ताह में तीन किसानों की मौत हो चुकी है. जहां बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला को एक सांड ने दौड़ा लिया, जिसके बाद भागने के चक्कर में वह गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दो किसान खेतों से सांड भगाने की कोशिश में हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवां बैठे थे.
फिरोजाबाद: जानलेवा बने आवारा जानवर, एक हफ्ते में गई 3 लोगों की जान - stray animals news
फिरोजाबाद जिले में अवारा गोवंशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आवारा पशुओं की वजह से बीते एक सप्ताह के भीतर तीन किसानों की मौत हो चुकी है. हालांकि लोगों ने इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.
अवारा पशु बने जानलेवा
आवारा जानवरों को संरक्षित किया जाएगा. साथ ही जो लोग आवारा पशु छोड़ते है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
- डॉ. प्रभंजन शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी