फिरोजाबाद: जिले में एक बालक के साथ तालिबानी बर्ताव का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बालक एक खेत में शौच करने के लिए गया था. आरोप है कि इस बात को लेकर खेत का मालिक इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने बालक को बिजली के खंबे से बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे वह चिल्ला न सके. परिजन जब बालक को खोजते-खोजते खेत में पहुंचे, तो बालक वहां बंधा हुआ था. परिजनों ने उसे खोलकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में खेत मालिक के खिलाफ बालक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि घटना के पीछे क्या वजह है, यह अभी साफ नहीं हो सकी है.
फिरोजाबाद जिले के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव नगला कदम निवासी दौलत राम का नाबालिक बेटा गौतम गुरुवार की शाम को अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. बाद में परिजन जब एक बाजरा के खेत में उसे देखने के लिए पहुंचे, तो बालक उस खेत में लगे एक बिजली के खंबे से बना हुआ मिला था.
दरअसल, कुछ ग्रामीणों ने इस बालक को शौच के लिए बाजरा के खेत की तरफ जाता हुआ देखा था. बालक को काफी देर तलाश करने के बाद वह खंभे से बंधा हुआ मिला. बालक को देख परिजनों ने उसकी वीडियो बनाई और उसके बाद मुक्त कराया.