उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौच करने गए बालक को दी तालिबानी सजा, खम्भे से बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा - फिरोजाबाद खेत मालिक ने लड़के को दी सजा

यूपी के फिरोजाबाद में बालक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक खेत मालिक ने शौच करने गए बालक को खेत में खम्बे से बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.

शौच करने गए बालक को दी तालिबानी सजा.
शौच करने गए बालक को दी तालिबानी सजा.

By

Published : Oct 1, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 2:17 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में एक बालक के साथ तालिबानी बर्ताव का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बालक एक खेत में शौच करने के लिए गया था. आरोप है कि इस बात को लेकर खेत का मालिक इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने बालक को बिजली के खंबे से बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे वह चिल्ला न सके. परिजन जब बालक को खोजते-खोजते खेत में पहुंचे, तो बालक वहां बंधा हुआ था. परिजनों ने उसे खोलकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में खेत मालिक के खिलाफ बालक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि घटना के पीछे क्या वजह है, यह अभी साफ नहीं हो सकी है.

शौच करने गए बालक को दी तालिबानी सजा.

फिरोजाबाद जिले के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव नगला कदम निवासी दौलत राम का नाबालिक बेटा गौतम गुरुवार की शाम को अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. बाद में परिजन जब एक बाजरा के खेत में उसे देखने के लिए पहुंचे, तो बालक उस खेत में लगे एक बिजली के खंबे से बना हुआ मिला था.

दरअसल, कुछ ग्रामीणों ने इस बालक को शौच के लिए बाजरा के खेत की तरफ जाता हुआ देखा था. बालक को काफी देर तलाश करने के बाद वह खंभे से बंधा हुआ मिला. बालक को देख परिजनों ने उसकी वीडियो बनाई और उसके बाद मुक्त कराया.

परिजनों द्वारा घटना की जानकारी थाना नगला सिंघी पुलिस को दी गई. आरोप है कि खेत मालिक मुकेश पुत्र नेमीचंद निवासी गांव बड़ा कुर्रा, उसने बालक गौतम को खंबे से बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा था. इस संबंध में नगला सिंघी थाना पुलिस से बात की की गई, तो पुलिस का कहना है कि बालक को खेत मालिक ने क्यों बांधा है, इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है.

परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. यह बालक खेत में शौच करने के लिए गया था. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी तक कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है, जिससे यह कहा जा सके कि इस बालक का किसी खास मकसद से अपहरण किया गया था. जो आरोपी है वह शराबी किस्म का है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: शौच के लिए घर से निकली किशोरी के शरीर पर ब्लेड से कई वार, रेप की आशंका

Last Updated : Oct 1, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details