उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबादः मुख्य मार्गों से जोड़े जाएंगे दूर-दराज के गांव

फिरोजाबाद जिला पंचायत ने शुक्रवार को बैठक कर होने वाले विकास कार्यों का एजेंडा तय किया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव ने कहा कि जिला पंचायत दूर-दराज के गांवों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ मुख्य मार्गों से भी जोड़ेगी.

etv bharat
बैठक

By

Published : Sep 4, 2020, 10:16 PM IST

फिरोजाबादः जिला पंचायत दूर-दराज के गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ेगी. साथ ही एक गांव को दूसरे गांव की सड़क से भी जोड़ा जाएगा. शुक्रवार को जिला पंचायत बोर्ड की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. साथ ही सभी सदस्यों से विकास कार्य के लिए प्रस्ताव भी लिए गए, जिन पर जिला पंचायत जल्द ही काम शुरू करा देगी.

जिला पंचायत बोर्ड का कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा है, लेकिन कोरोना संकट के चलते यह चुनाव फिलहाल टल भी सकते हैं. ऐसे में फिरोजाबाद की जिला पंचायत ने शुक्रवार को बैठक कर होने वाले विकास कार्यों का एजेंडा तय किया. बैठक में 2019-2020 में प्राप्त हुई धनराशि के उपयोग पर चर्चा हुई. साथ ही 2020-2021 के लिए कार्ययोजना निर्धारण पर भी चर्चा हुई.

बैठक में 15वें वित्त आयोग की गाइडलाइन से भी जिला पंचायत के सदस्यों को अवगत कराया गया. साथ ही सड़क निर्माण के 25 प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखे गये. इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि शासन ने परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में जिला पंचायत को एक करोड़ 87 लाख रुपये की धनराशि दी है, जिसका खर्च सभी सदस्यों की सहमति से किया जाएगा. बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने नगला चूरा और नगला पचिया गांव की समस्या और वहां के पेयजल संकट का भी मुद्दा उठाया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव ने जानकारी दी कि जिला पंचायत दूर-दराज के गांव को आपस में जोड़ने के साथ-साथ मुख्य मार्गों से भी जोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details