फिरोजाबादःजिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद जिला अस्पताल में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई है. यही नहीं, परिजन पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए. उन्होंने ससुराली के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.
ये है पूरा मामला
जिले के उत्तर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ससुरालीजन मृतका खुशबू पत्नी मान सिंह को जिला अस्पताल भी लाए. बाद में अस्पताल में मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो ससुरालीजन शव को छोड़कर फरार हो गए. मायके पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया था. मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि ससुराल के लोगों ने खुशबू से मारपीट की थी. इसी पिटाई में लगी चोटों के कारण खुशबू की मौत हुई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने मृतका के पति मान सिंह, मृतका की सास और मृतका के ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.