उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की मौत पर मायके वाले पुलिस की गाड़ी के आगे लेटे, जानिए पूरा मामला - सुदामा नगर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक महिला की मौत हो गई. मायके वालों ने मृतका के पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Apr 17, 2021, 9:12 PM IST

फिरोजाबादःजिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद जिला अस्पताल में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई है. यही नहीं, परिजन पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए. उन्होंने ससुराली के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.

फिरोजाबाद में हंगामा

ये है पूरा मामला
जिले के उत्तर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ससुरालीजन मृतका खुशबू पत्नी मान सिंह को जिला अस्पताल भी लाए. बाद में अस्पताल में मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो ससुरालीजन शव को छोड़कर फरार हो गए. मायके पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया था. मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि ससुराल के लोगों ने खुशबू से मारपीट की थी. इसी पिटाई में लगी चोटों के कारण खुशबू की मौत हुई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने मृतका के पति मान सिंह, मृतका की सास और मृतका के ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ेंः डॉ. रोशन जैकब बनीं लखनऊ की प्रभारी डीएम

बाद में शांत हुए परिजन
मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद मायके पक्ष के लोग अंतिम संस्कार करने खुशबू के ससुराल में ही ले जा रहे थे. पुलिस का कहना था कि वह शव को अपने घर ले जाएं. इसी बात पर परिजन भड़क गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. मायके पक्ष के लोग पुलिस की गाड़ी के आगे भी लेट गए. उन्हें बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कर दिया. इस संबंध में सीओ हरिमोहन का कहना है कि महिला की मौत से परिजन गुस्से में थे. उन्हें समझ बुझाकर शांत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details