फिरोजाबादः जिले में बुधवार को एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें देखने को मिली. दुर्घटना में घायल हुई एक बालिका की जब मौत हो गई तो उसके शव को उसके घर तक ले जाने के लिए स्वास्थ्य महकमा एंबुलेंस या फिर शव वाहन तक का इंतजाम नहीं कर सका. मृतक बेटी के परिजन उसके शव को बाइक पर रख कर ले गए. इस मामले का जब फोटो और वीडियो वायरल हुआ तो अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जल्दी बाजी में परिजन स्टाफ को बगैर सूचित किए ही शव को ले गए थे.
नारखी थाना क्षेत्र के गांव कोटला निवासी हरि शंकर की बेटी 6 वर्षीय दिव्या एक मार्च को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. इसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुधवार को निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसे कहीं दूसरी जगह ले जाने को कहा. इस पर बालिका के परिजन उस बालिका को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लेकर आए.