फिरोजाबादः जिले में एक परिवार भू माफिया से मकान को वापस पाने के लिए सुभाष तिराहे पर धरने पर बैठा है. आरोप है कि इस भू माफिया ने मकान के एक कमरे को किराए पर लिया था. लेकिन उसने पूरे मकान पर कब्जा कर लिया है. मकान मालिक किराये पर रहने को मजबूर है.
मामला उत्तर कोतवाली के कैलाश नगर का है. यहां रहने वाले सत्यभान गुप्ता बुधवार सुबह से सुभाष तिराहे पर अपनी पत्नी, बेटा, पुत्रवधू और नीतियों के साथ बैठा है. सत्यभान के मुताबिक कैलाश नगर में उसका जो मकान है, उसके एक कमरे को पंकज पराशर नामक एक शख्स को एक महीने के लिए किराये पर दिया था. आरोप है कि पंकज परासर ने न केवल मकान को खाली कर रहा है. बल्कि उसने पूरे मकान पर ताला भी डाल दिया है. मैं और मेरा परिवार किराये पर रहने को मजबूर हैं. सत्यभान ने बताया कि हम लोग बीते चार साल से लगातार मकान खाली कराने के लिए पुलिस और अन्य अफसरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी अफसर उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं है.