फिरोजाबाद:जनपद के मटसेना इलाके में एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. आनन-फानन पड़ोसियों ने सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सभी की हालत खतरे से बाहर है. बताया यह जा रहा है कि बुधवार को इन्होंने चाय पी थी, जिसके बाद इनकी हालत बिगड़ती चली गई.
जानकारी के मुताबिक, मटसेना थाना क्षेत्र (Matsena Police Station Area) के गांव दताबली निवासी रामजी लाल की पत्नी गुड्डी देवी ने बुधवार दोपहर चाय बनाई थी. इसको गुड्डी देवी के साथ-साथ उनके पति रामजी लाल, बेटी सुमन, बेटा अंकुल ने पी थी. चाय पीने के बाद सभी की तबीयत एक दम खराब होने लगी और सभी एक-एक कर चक्कर आने के बाद बेहोश हो गए. पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने एम्बुलेंस के जरिए सभी को जिला अस्पताल भेजा, जहां इमरजेंसी में उन्हें भर्ती कर लिया गया. डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है.