फिरोजाबाद: जिले में एक मरीज की मौत के बाद कोविड अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के प्रशासन ने मृतक मरीज के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
घटनाक्रम के मुताबिक टूण्डला शहर के स्टेशन रोड निवासी रवि जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको चार दिन पहले कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और उन्हें नहीं बचाया जा सका. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजन कोविड हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि रवि को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनका ऑक्सीजन लेवल 95 था, लिहाजा अचानक उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से कैसे हो सकती है. परिजनों का आरोप था कि मरीज रवि के इलाज में लापरवाही बरती गयी है.