उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर करते थे लूट, 4 गिरफ्तार - uttar pradesh khabar

फिरोजाबाद जिले में क्राइम ब्रांच के अफसर बन लग्जरी गाडियों में बैठकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि चार लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं, जबकि तीन फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से छह लाख की नगदी और अवैध असलाह भी बरामद हुए हैं.

क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर करते थे लूट
क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर करते थे लूट

By

Published : Aug 7, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 11:22 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को ऐसे बदमाशों के एक गिरोह पकड़ा गया है जो क्राइम ब्रांच के अफसर बन लग्जरी गाडियों में बैठकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जिले के एका थाना क्षेत्र में एक पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह लाख रुपये बरामद किए हैं. एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इन बदमाशों के तीन साथी फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे.

एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बीती 14 जुलाई की तड़के एका थाना क्षेत्र में पशु व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी. हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारियों की लोडर मैक्स गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उनके साथ मारपीट की और व्यापारियों से 10 लाख से अधिक की धनराशि लूट ली थी. एसएसपी ने बताया कि घटना का न तो कोई चश्मदीद था और न ही कोई सीसीटीवी फुटेज, इसलिए घटना के खुलासे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था.

क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर करते थे लूट, 4 गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि छह अगस्त को पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि कुछ बदमाश एका थाना क्षेत्र में पेढत गांव के पास नहर पटरी पर बने एक मंदिर के पीछे इकट्ठे होकर एका में पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और योजना बनाते बदमाशों को धर दबोचा. एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने ही पशु व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था, साथ ही हम लोग पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे थे और पशु व्यापारी से हुई लूट की रकम को हम लोग आपस में बांट रहे थे. एसएसपी ने बताया कि चार लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं, जबकि तीन फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से छह लाख की नगदी भी बरामद हुई है. बदमाशों के हिस्से में लूटी गयी रकम में से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये आये थे. एसएसपी ने बताया कि जो तीन बदमाश फरार हुए है उनकी भी तलाश की जा रही है.


पकड़े गए और फरार बदमाशों के नाम
पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों में मोना उर्फ यादवेंद्र पुत्र मुकेश चंद्र निवासी गांव नगला मिल्क थाना बरनाहल जिला मैनपुरी, सूरज भदौरिया पुत्र ब्रजेश भदौरिया निवासी गांव मकरंदपुर थाना करहल जिला मैनपुरी, राज कुमार पुत्र भूरे खटीक निवासी वेदनटोला थाना कुरावली जिला मैनपुरी, अनिल कुमार पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी नगला अमर सिंह थाना जसराना जिला फिरोजाबाद है, जबकि फरार अभियुक्तों के नाम संदीप यादव उर्फ सिंघम पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव अंजनी थाना बिछवां, गौरव निवासी सलू का नगला थाना बरनाहल, अंकित पुत्र ब्रजेश निवासी वेदनटोला थाना कुरावली जिला मैनपुरी है. एसएसपी ने बताया कि संदीप सरगना है. जो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं उनके कब्जे से छह लाख की नगदी के अलावा पशु व्यापारी से लूटा गया बैग मय कागजात, अवैध असलाह और चोरी की दो बाइकें बरामद की गई हैं

Last Updated : Aug 7, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details