फिरोजाबादः उत्तर थाना क्षेत्र के बेदी की पुलिया गांव के में मंगलवार को एक कारखाने के चौकीदार का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला. खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि चौकीदार की हत्या ईटों से सिर कुचलकर की गई है और शव को यहां फेंका गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
थाना पुलिस के मुताबिक, नारखी थाना क्षेत्र के गांव पचवान काशीराम कॉलोनी निवासी विपिन कुमार(35) एक फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था. सोमवार की रात में वह नए कपड़े पहनकर किसी शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंचा. मंगलवार की सुबह उसका शव रक्तरंजित अवस्था में बेदी की पुलिया के पास पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.