उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉरर किलिंग का मामलाः हत्या के बाद पकड़े जाने पर भी पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी - फिरोजाबाद का समाचार

फिरोजाबाद में 31 जुलाई को प्रेमी-प्रेमिका लापता हो गए थे. बाद में बात सामने आई थी कि लड़की के परिजनों ने दोनों की हत्या कर दी है. आरोपी पिता की गिरफ्तारी के बाद सारे राज एक-एक कर बाहर आ गए.

पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी

By

Published : Sep 17, 2021, 9:37 PM IST

फिरोजाबादः जिले में 31 जुलाई को प्रेमी-प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी लड़की के पिता की गिरफ्तारी के बाद सारे राज सामने आ गए. आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने दोनों शवों को नसीरपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी में फेंक दिया है. लेकिन जो हकीकत सामने आई वो काफी चौकाने वाली थी. आरोपियों ने प्रेमी और प्रेमिका दोनों के शवों को नसीरपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी में फेंक दिया है. लेकिन जो हकीकत सामने आई वो चौकाने वाली थी.

दरअसल आरोपियों ने प्रेमी और प्रेमिका दोनों के शव दो अलग-अलग राज्यों में फेंके थे. प्रेमी का शव जहां ग्वालियर जिले में फेंका गया था तो वहीं प्रेमिका का शव राजस्थान के धौलपुर में फेंका था. वहां की पुलिस ने दोनों के शव बरामद किये थे. लड़की के शव का अंतिम संस्कार भी हो चुका है. जबकि लड़के का शव दफन था. जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

हॉरर किलिंग का मामला

आपको बता दें कि फिरोजाबद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर निवासी उत्तम यादव और नेहा 31 जुलाई एकाएक लापता हो गए थे. इन दोनों के एक दोस्त के जरिए नेहा के परिजनों को ये बात पता चली कि ये दोनों लोग दिल्ली में हैं. लिहाजा नेहा के पिता देवीराम सिंह और चाचा शिवराम अपने अन्य सहयोगी के साथ दिल्ली से उन्हें पकड़ लाए. आगरा के पिनाहट कस्बे में उन्हें काफी समझाया. लेकिन जब वो नहीं माने तो उनकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उनके शवों को भी ठिकाने लगा दिया.

इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब उत्तम के परिजनों ने 10 अगस्त को सिरसागंज थाने में एक गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद 12 अगस्त को नेहा के पिता समेत 5 लोगों के खिलाफ उत्तम के अपहरण का केस दर्ज कराया. पुलिस ने जब नेहा के पिता को गिरफ्तार किया तो सच्चाई सामने आ गई. उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ दोनों की हत्या कर दिया और उनके शवों को फिरोजाबाद जिले की सीमा में नसीरपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी में फेंक दिया है. पुलिस कई दिनों तक यमुना नदी में शवों को खोज करती रही, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इस मामले में दूसरा मोड़ तब आया जब नेहा के चाचा शिवराम कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस ने शिवराम को रिमांड पर लेकर उससे जब पूछताछ की, तो उसने जो बताया वह काफी चौंकाने वाला था.

इसे भी पढ़ें- आपस में भिड़े बीजेपी नेताओं का गाली गलौज का ऑडियो वायरल, दोनों को आलाकमान से लगी फटकार

शिवराम ने पुलिस को बताया कि दोनों की हत्या के बाद उत्तम के शव को ग्वालियर जनपद के आंतरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंका गया था. जबकि लड़की के शव को राजस्थान धौलपुर जिले के दिहौली थाना क्षेत्र में फेंका गया था. यहां की पुलिस ने जब इन दोनों थाना क्षेत्र में संपर्क किया तो दोनों ने शव बरामद होने की पुष्टि की. पुलिस के मुताबिक नेहा का तो अंतिम संस्कार भी हो चुका है. जबकि उत्तम के शव को ग्वालियर पुलिस ने दफन कर रखा था. जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. एसएसपी अशोक कुमार का कहना है कि मामले में जो कार्रवाई है, वो की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details