फिरोजाबादः जनपद में शनिवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. शनिवार को पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दोनों शातिर बदमाशों को पकड़ लिया.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की बाइक को बेदी की पुलिया के पास रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी . पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. एसपी सिटी ने बताया कि इनकी शिनाख्त भी कर ली गई है. एक बदमाश का नाम जय किशन और दूसरे का नाम महेंद्र है. यह दोनों बदमाश राजाबली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से 20 हजार की नकदी, कुछ लूटा हुआ सामान और असलहा बरामद हुए हैं.