फिरोजाबादः शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल में मंगलवार को फार्मासिस्टों और अन्य कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. फार्मासिस्टों और अन्य कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया, जिससे अस्पताल की ओपीडी सेवाएं ठप हो गयीं. ये सभी कर्मचारी एक महिला चिकित्सक के व्यवहार से आहत थे. एक फार्मासिस्ट ने चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस हंगामे के चलते तमाम बेबस मरीज बगैर इलाज के ही लौट गए.
शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट बृजेश कुमार का आरोप है कि वह एक कार्य से महिला वार्ड की तरफ गया था. उसे वहां देखकर महिला चिकित्सक नीता सिंह आग बबूला हो गयीं. उन्होंने फार्मासिस्ट उसके साथ बदसलूकी की. फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी जानकारी जैसे ही अन्य कर्मचारियों को मिली, तो उन्होंने महिला डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हड़ताल का ऐलान करते हुए नारेबाजी भी की. कर्मचारियों के इस आंदोलन से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं. वहीं, इलाज कराने आए मरीज भी बगैर इलाज के ही बेबस होकर लौट गए.