उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर लाठियों से हमला, पांच पर FIR दर्ज

फिरोजाबाद में बिजली चेकिंग के दौरान कुछ लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस मामले में जेई ने थाने में वीडियो सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

etv bharat
बिजली विभाग की टीम पर हमला

By

Published : Apr 28, 2022, 6:57 PM IST

फिरोजाबाद :जनपद में बिजली चोरों की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां बिजली चोरी पकड़े जाने से लोगों ने विभागीय टीम पर हमला बोल दिया. यही नहीं, आरोपियों ने टीम को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उनके कागजात भी फाड़ दिए. जैसे-तैसे टीम के सदस्य अपनी जान बचाकर वहां से भागे. विभागीय जूनियर इंजीनियर ने इस संबंध में शिकोहाबाद कोतवाली में घटना की वीडियो सौंपते हुए तहरीर दी है.

बिजली विभाग की टीम पर हमला

गौरतलब है कि इन दिनों बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है. कारण जनपद में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी को बताया जा रहा है. इससे लाइनलॉस भी बढ़ता जा रहा है. ऐसी ही शिकायतों के मद्देनजर गुरुवार को फिरोजाबाद में बिजली चोरों रोकने के लिए अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार संविदा कर्मचारियों अतुल, शेर सिंह, अंकित और रोहित के साथ मोहल्ला गढैया में चेकिंग कर रहे थे. तभी टीम ने देखा कि शमसुद्दीन के घर कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में मकान का छज्जा गिरने से महिला की दबकर मौत

टीम को देख शमसुद्दीन ने कटिया उतार ली. जब टीम उसके मीटर को चैक कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए. इससे मोहल्ले में हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार ने थाना पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि जेई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही वीडियो से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details