फिरोजाबाद:बिजली के हाईटेंशन तार टूटने से शहर के कई इलाकों में बिजली का संकट पैदा हो गया है. बिजली कटौती के 30 घण्टे बीत जाने के बाद भी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है. बिजली विभाग के अफसर दावा कर रहे हैं कि टूटे तारों को ठीक करने का काम चल रहा है.
फिरोजाबाद: हाईटेंशन तार टूटने से 30 घण्टे ठप रही बिजली सप्लाई
फिरोजाबाद शहर में हाईटेंशन तार टूट जाने से कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बिजली की सप्लाई रुक गई है. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से 30 घण्टे बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई शुरू नहीं की जा सकी है.
मंगलवार बीती रात से ही शहर के पुरुषोत्तम विहार, ककरऊ कोठी, इंडस्ट्रियल एरिया, उसायनी, मुइउद्दीनपुर, भरतपुरा, नगला अमान, टापा खुर्द इलाकों की बिजली गायब है. मंगलवार दिन भर भी बिजली की कटौती रही. इसके चलते लोगों के घरों का जनरेटर और इन्वर्टर भी ठप रहा.
दरअसल, मंगलवार रात करीब एक बजे ककरऊ बाईपास रोड पर बिजली का हाइटेंशन तार टूट गया, जिसकी वजह से यह समस्या पैदा हुई. इतना ही नहीं, बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से 30 घण्टे बीत जाने के बाद भी टूटे तारों को सही नहीं किया जा सका है. इस संबंध में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अजय अग्रवाल का कहना है कि लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है. बुधवार दोपहर तक बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी.