उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात पर बुजुर्ग महिला की पिटाई, मामला दर्ज - attack in firozabad

फिरोजाबाद में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने मारपीट की. विवाद महिला के बच्चों और पड़ोसियों से हुआ था. बीच-बचाव करने गई महिला पर पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला की पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी.

firozabad
बुजुर्ग महिला से मारपीट

By

Published : Dec 28, 2020, 3:45 AM IST

फिरोजाबादः जिले में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने मारपीट की. विवाद महिला के बच्चों और पड़ोसियों से हुआ था. बीच-बचाव करने गई महिला पर पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला की पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मामूली बात पर बुजुर्ग महिला की पिटाई

बच्चों के बीच हुआ था विवाद
घटना लाइनपार के लेबर कॉलोनी की है. शनिवार को यहां कुछ लोगों ने एक महिला को जमकर पीटा. दरअसल, इलाके में बच्चों को लेकर कुछ विवाद हुआ था. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि बड़ों में भी मारपीट की नौबत आ गयी. इसी दौरान कुछ लोग बाहर निकले और उन्होंने एक बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया. जिस बुजुर्ग महिला की पिटायी की गई है, उसका परवीन वानो है. रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

बुजुर्ग महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद लाइनपार थाना पुलिस ने परवीन वानो की तहरीर पर उसी के मोहल्ले में रहने वाले नानू, सलमान गुड्डा और बाबू के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है. इन आरोपियों की पुलिस ने तलाश भी शुरू कर दी है. इस संबंध में लाइनपार थाना प्रभारी जेएस अस्थाना का कहना है दोनों पक्ष रिश्तेदार भी हैं. महिला की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details