उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर - firozabad

फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा

By

Published : Nov 21, 2021, 12:03 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसा कार के एक ट्रॉला से टकराने की वजह से हुआ. घायल सभी लोग कन्नौज के रहने वाले हैं, जो अहमदाबाद से लौट रहे थे. दो घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है.

घटना मटसेना थाना क्षेत्र में गांव गढ़ी छीपनी के पास की है. रविवार तड़के यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कन्नौज जिले के नगला पंचमुख का एक परिवार किसी काम से अहमदाबाद गया था. शनिवार देर रात ये लोग कार से लौट रहे थे. कार में कुल 10 लोग सवार थे. कार जैसे ही एक्सप्रेस-वे पर मटसेना थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी छीपनी के पास पहुंची तभी एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रॉला से पीछे से भिड़ गई. हादसे से हड़कंप मच गया.

कार सवार चीख-पुकार मचाने लगे. इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी मटसेना थाना पुलिस और यूपीडा को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को आगरा रेफर कर दिया गया. अन्य सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:खेलते- खेलते गहरे कुएं में गिरीं दो मासूम, एक की मौत

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने बताया कि यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो कि नगला पंचमुख कन्नौज जा रहे थे. कार पीछे से खड़े ट्रॉला में टकराई है. हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details