फिरोजाबाद: जिले में पचोखरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ माह के बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई. बच्चे की मां उसे कमरे में सुलाकर कहीं चली गई थी तभी कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसकी चपेट में बच्चा आ गया.
पचोखरा के नगला दल का मामला
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल निवासी धर्मेंद्र बघेल ऑटो चलाते हैं. शनिवार को लाॅकडाउन होने के कारण वह गांव में ही चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. दोपहर के समय में उनकी बेटी धान्या, आठ माह का बेटा शौर्य और पत्नी घर पर ही थे. मां बेटे को कमरे में सुलाकर कहीं चली गई और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दी.