फिरोजाबाद:जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में पशुओं के घुस जाने पर दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान फायरिंग और जमकर ईंट पत्थर चले. घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव और फायरिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद के बाद संघर्ष हुआ था, जिन लोगों ने विवाद किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के छैछापुर गांव की है. घटनाक्रम के अनुसार यहां मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. घायलों के मुताबिक तीन दिन पहले मुरारीलाल के पशु शिवा के खेत मे घुस गए थे. इसी बात को लेकर शिवा और मुरारी लाल के परिजनों में विवाद हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था. मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गये.