उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद की ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा सम्मान - फिरोजाबाद की ग्राम पंचायतों को मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की 7 ग्राम पंचायतों और एक क्षेत्र पंचायत कार्यालय को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. उन्हें बेहतर काम करने पर विभिन्न पुरस्कारों के लिये चयनित किया गया है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Apr 11, 2021, 7:02 PM IST

फिरोजाबादः जिले की 7 ग्राम पंचायतों और एक क्षेत्र पंचायत कार्यालय को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. यह पुरस्कार 24 अप्रैल को इन ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायत कार्यालय को दिया जाएगा. फिरोजाबाद जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है क्योंकि पूरे प्रदेश में केवल चार जनपदों की ही क्षेत्र पंचायत को पुरस्कार के लिए चुना गया है. उनमें एक जनपद फिरोजाबाद भी है, जहां सदर विकास खंड कार्यालय की झोली में यह पुरस्कार गया है.

फिरोजाबाद की खबर

अच्छा काम करने पर मिलता है पुरस्कार
ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने के मकसद से विभिन्न योजनाओं के जरिए सरकार ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करती है. उन्हें धनराशि दी जाती है. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. इसके पीछे मंशा यह होती है कि जो ग्राम पंचायतें अच्छा काम कर रहीं हैं. वह और अच्छा काम कर सकें और उनके विकास में धन की कमी आड़े ना आए. इसके लिए बाकायदा एक गाइडलाइन है उस गाइडलाइन के मुताबिक ही काम करना पड़ता है. साथ ही जब पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे जाते हैं तो वह पूरा डाटा आवेदन के साथ अपलोड भी करना पड़ता है. बाद में शासन की टीम आकर हकीकत की जांच पड़ताल करती है. उसके बाद जो ग्राम सभाएं पात्र मिलती हैं उनका पुरस्कार के लिए चयन होता है.

इसे भी पढ़ेंः MSP के तहत गेहूं खरीद कार्य को पूरी सक्रियता से करें संचालित: CM योगी


आठ पुरस्कारों के लिए चयनित
बात करें फिरोजाबाद जनपद की इस बार इस जिले की झोली में कुल 8 पुरस्कार आए हैं. जिनमें से पांच पुरस्कार तो मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायतों को मिलेंगे. इनमें जसराना विकासखंड के ग्राम कटोरा, शिकोहाबाद विकासखंड के गांव डाहिनीं, टूण्डला विकास खंड के गांव धर्मपुर, नारखी विकास खंड के गांव गढ़ी श्री राम, मदनपुर विकासखंड के गांव एलमपुर को चुना गया है. इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत जिले से कुल 90 ग्राम पंचायतों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 2 ग्राम पंचायतों को चुना गया है. इन ग्राम पंचायतों में शिकोहाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत शाहपुर और मदनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत डडियामई शामिल हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद सदर विकास खंड कार्यालय है, उसको भी इस योजना से पुरस्कृत किया जाएगा. यह पुरस्कार 24 अप्रैल को दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details