फिरोजाबादः जिले की 7 ग्राम पंचायतों और एक क्षेत्र पंचायत कार्यालय को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. यह पुरस्कार 24 अप्रैल को इन ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायत कार्यालय को दिया जाएगा. फिरोजाबाद जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है क्योंकि पूरे प्रदेश में केवल चार जनपदों की ही क्षेत्र पंचायत को पुरस्कार के लिए चुना गया है. उनमें एक जनपद फिरोजाबाद भी है, जहां सदर विकास खंड कार्यालय की झोली में यह पुरस्कार गया है.
अच्छा काम करने पर मिलता है पुरस्कार
ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने के मकसद से विभिन्न योजनाओं के जरिए सरकार ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करती है. उन्हें धनराशि दी जाती है. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. इसके पीछे मंशा यह होती है कि जो ग्राम पंचायतें अच्छा काम कर रहीं हैं. वह और अच्छा काम कर सकें और उनके विकास में धन की कमी आड़े ना आए. इसके लिए बाकायदा एक गाइडलाइन है उस गाइडलाइन के मुताबिक ही काम करना पड़ता है. साथ ही जब पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे जाते हैं तो वह पूरा डाटा आवेदन के साथ अपलोड भी करना पड़ता है. बाद में शासन की टीम आकर हकीकत की जांच पड़ताल करती है. उसके बाद जो ग्राम सभाएं पात्र मिलती हैं उनका पुरस्कार के लिए चयन होता है.