फिरोजाबाद:योगी सरकार पार्ट टू में अपराधियों की धर पकड़ और उनकी घेराबंदी का अभियान तेजी से चल रहा है. फिरोजाबाद पुलिस ने इस अभियान के तहत जिन अपराधियों को दबोचा है, उनके आंकड़े मीडिया से साझा किए गए. जिसके मुताबिक फिरोजाबाद पुलिस ने बीते एक माह में 373 फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं, इस अभियान को मिशन के तौर पर लेने और भारी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तार के बाद जनपद के तीन थानों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया.
वहीं, फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद में वारंटियों के खिलाफ 25 मार्च से चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 23 अप्रैल तक कुल 373 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया. जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है. जिसमें थाना जसराना ने 39 वारंटी, थाना उत्तर ने 24, थाना दक्षिण ने 24, थाना नारखी ने 31, थाना लाइनपार ने 21, थाना टूंडला ने 24, थाना शिकोहाबाद ने 31, थाना पचोखरा ने 19, थाना रसूलपुर ने 13, थाना नगला खंगर ने 10, थाना सिरसागंज ने 22, थाना रामगढ़ ने 25, थाना फरिहा ने 18, थाना मटसेना ने 26, थाना नगला सिंघी ने 6, थाना नसीरपुर ने 5, थाना एका ने 16, थाना मक्खनपुर ने 6, थाना खैरगढ ने 6 व थाना बसईमौपुर ने 1 वारंटी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें - भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर