उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशुओं की चर्बी से तैयार हो रहा था खाद्य तेल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - खाद्य तेल में मिलावट

यूपी के फिरोजाबाद जिले में पशुओं की चर्बी से खाद्य तेल बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इसके संचालक हाजी भूरा के खिलाफ रामगढ़ थाने में केस दर्ज कराया गया है.

पशुओं की चर्बी से तैयार हो रहा था खाद्य तेल
पशुओं की चर्बी से तैयार हो रहा था खाद्य तेल

By

Published : Jun 27, 2021, 9:32 AM IST

फिरोजाबाद:योगी सरकार की तमाम सख्ती के बाबजूद फिरोजाबाद जिले में अवैध बूचड़खाने बेखौफ संचालित हो रहे हैं. यही नहीं जानवरों की चर्बी निकालकर उससे खाद्य तेल तैयार किया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट की अगुआई में शनिवार को छापेमारी की गई. इस दौरान बड़ी मात्रा में मौके से पशुओं के अवशेष मिले हैं.साथ ही बड़ी बड़ी कढ़ाई और अन्य बर्तन भी बरामद किया गया है.

थाना प्रभारी रामगढ ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि जिन अहातों में यह सब चल रहा था वह किन लोगों का है. इस मामले में खाद्य इंस्पेक्टर की तहरीर पर देर रात कारोबार संचालक हाजी भूरा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट

बताया जाता है कि दो दिन पहले इस इलाके में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की टीम घनी आबादी में कचरा जलाने के शिकायत पर गई थी, लेकिन बंद अहातों में कुछ जलाया जा रहा था, इसलिए पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की टीम बगैर कार्रवाई के लौट आयी. टीम ने इसकी जानकारी नगर मजिस्ट्रेट को दी.

नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने इस इलाके का दौरा भी किया था. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को वहां भयंकर दुर्गंध की जानकारी मिली थी. स्थानीय लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि यहां अवैध रूप से बूचड़खाने चलते हैं, साथ ही पशुओं की चर्बी से वनस्पति तेल तैयार किया जाता है, जिसकी दुर्गंध से हर आदमी परेशान है. साथ ही चर्बीयुक्त खाद्य तेल जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है.

नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम को पॉल्युशन विभाग,नगर निगम,खाद्य विभाग और पुलिस के साथ रामगढ औऱ रसूलपुर थाना क्षेत्र के लालपुर इलाके में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान करीब आधा दर्जन अहातों के तालों को तोड़कर वहां से पशुओं के अवशेष, हड्डी,खाल बरामद किया गया है. कई कढ़ाई और अन्य बर्तन भी बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को यह पता लगाने के निर्देश दिए गए है कि यह अहाते किसके हैं. साथ ही पशुपालन विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वह इस मामले में केस दर्ज कराएं. अहातों से जो अवशेष बरामद हुए हैं, उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में खाद्य निरीक्षक ने शनिवार की रात रामगढ़ थाने में हाजी भूरा के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details