फिरोजाबाद : जनपद में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बताया जाता है कि महिला ने शराब का सेवन कर लिया था जिसकी वजह से उसने कई बार खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की. साथ ही राहगीरों और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की. आलम यह था कि महिला पर काबू पाने के लिए पुलिस टीम द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पूरा मामला उत्तर कोतवाली इलाके के कोटला चुंगी के पास एक शराव के ठेके का है. यहां एक महिला ने शराब का सेवन कर लिया और फिर इस कदर ड्रामा किया कि देखने वालों का हजूम उमड़ गया. यह महिला राहगीरों के साथ कभी गाली-गलौज करती तो कभी उनके साथ धक्का मुक्की करती. वहां पास में खड़ी कई मोटरसाइकिलों को भी इस महिला ने गिराकर तोड़ दिया. महिला ने कई बार अपना सिर दीवार में मारकर खुद को घायल करने की कोशिश भी की.