फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस पलट गई. हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि निजी डबल डेकर बस बस्ती से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी. बस में लगभग 60 लोग सवार थे. बस जैसे ही नसीरपुर इलाके में पहुंची तभी माइल स्टोन संख्या 55 के पास अचानक अनियंत्रित होकर पटल गई और एक पुलिया पर चढ़ गई. लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी सवारियों ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. जो यात्री गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें सैफई के मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे में घायल बस चालक की मौत हो गई. हालांकि, उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें:बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हे के भाई सहित 6 की मौत, तीन घायल
हादसे में घायल यात्रियों में सुनील कुमार निवासी घटियारा थाना पांकी झारखंड, रूनी, नूर मोहम्मद, नूर मोहम्मद का भाई शैहबूल और शादाब निवासी सोनी विहार दिल्ली, शलमान, फैमिदा, सिराजुल हक सोनी बिहार, अरनब, सीमा हटवा बस्ती, अनामिका, खुशी निवासी देवापार थाना नगर बाजार बस्ती, रामसहाय, महक, सुनीता, मालती निवासी इटैरी नगर बाजार बस्ती, राजमन, हिमांशु निवासी देवरा बाजार सिद्धार्थ नगर, सावित्री देवी, विजय निवासी शादरा दिल्ली, रामजीवन निवासी डुमरियागंज इटवा सिद्धार्थ नगर, रामादेवी यमुना नगर हरियाणा, लक्ष्मी लक्ष्मनपुर बस्ती, भगवती प्रसाद और आरब शामिल हैं. रामादेवी और भगवती प्रसाद की हालत गंभीर है. इनको सैफई भेजा गया है.
सोनभद्र सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल
सोनभद्र के चोंपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के ओबरी टोले के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार सुबह जुगैल थाना अन्तर्गत चतरवार गांव से बोलेरो से बाराती लौट रहे थे. तेज रफ्तार बोलेरो कोयला लदे खड़े ट्रक से भिड़ गई. इससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. शुक्रवार को शादी समारोह में सभी लोग जगे थे, इसी कारण ड्राइवर को झपकी आ गई और बोरेलो ट्रक से टकरा गई. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने मृतक भोला तिवारी (24) निवासी सतना (मध्य प्रदेश) का शव अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, घायल अमरेश पाठक (42) निवासी थाना चोपन, प्रदीप मिश्र (40) निवासी थाना अहरौरा मिर्जापुर, सोनू दुबे (30) व राकेश दुबे (35) निवासी थाना चोपन सोनभद्र को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दो घायलों की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया. घायलों के परिजनों ने बताया कि महुआंव कला निवासी अखिलेश दुबे के बेटे की बारात जुगैल थाना अंतर्गत चतरवार गांव गई थी.
सहारनपुर में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल
सहारनपुर में शुक्रवार देर रात कलसिया नहर पुल के पासदो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया. वहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. तीनों घायलों की पहचान गालिब व जुबेर निवासी थाना झिंझाना शामली और फारुख निवासी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई. हादसे के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि घायलों को हायर सेंटर भेज दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि अभी दोनों ओर से कोई तहरीर नहीं आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप