फिरोजाबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और ऑक्सीजन की संभावित कमी को लेकर डीएम ने गुरुवार को कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मौजूदा संसाधनों की जानकारी ली. उन्होंने प्रस्तावित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इसे पूरा कर ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा, जिससे न केवल फिरोजाबाद बल्कि आसपास के जनपदों में भी ऑक्सीजन की समस्या दूर हो जाएगी.
डीएम ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 700 के आसपास है. 75 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. हर रोज 100 के आसपास मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को चिंता है कि उसकी जो तैयारियां है, वह कहीं कम न पड़ जाएं. इन्हीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएम चंद्र विजय सिंह गुरुवार को कोविड अस्पताल पहुंचे. डीएम के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा, कार्यवाहक सीएमएस डॉ. आलोक शर्मा भी मौजूद रहे.