फिरोजाबादःहाथरसजनपद में देर रात सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत के बाद फिरोजाबाद का जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जिलाधिकारी रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने शनिवार को नारखी-टूण्डला कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस को हिदायत दी कि इस मार्ग पर वाहनों की स्पीड कम करने के लिए ब्रेकर लगाए जाएं. इसके अलावा रास्ते में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि जनपद का नारखी-टूण्डला मार्ग कांवड़ यात्रा मार्ग है. जहां से होकर रविवार और सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िये निकलते हैं. इस रास्ते पर भारी वाहनों का भी लगातार आवागमन रहता है. हालांकि शिकोहाबाद-बटेश्वर मार्ग पर पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बैन कर रखी है लेकिन इधर शुक्रवार की रात में हाथरस जनपद में एक ट्रक ने छह कांवडियों को कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद शनिवार को फिरोजाबाद का जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया. शनिवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस मार्ग का निरीक्षण कर ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं.