उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धरना देने बाद हत्यारोपी दिव्यांग की हुई गिरफ्तारी लेकिन जेल में नहीं मिली एंट्री - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद (Firozabad ) में हत्या के मामले में आरोपी दिव्यांग युवक खुद आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचा. जब पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो वह गले में तख्ती लगाकर धरने पर बैठ गया. अब पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन जेल प्रशासन ने जेल में रखने से इंकार कर दिया.

etv bharat
हत्या के मामले में आरोपी दिव्यांग युवक खुद आत्म समर्पण करने पहुंच गया

By

Published : Aug 24, 2022, 4:52 PM IST

फिरोजाबादःजिला मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय ( Firozabad SSP Office) के बाहर एक दिव्यांग युवक अपनी गिरफ्तारी देने के लिए धरने पर दो दिन दिन से बैठा था. दोनों पैरों से दिव्यांग युवक हत्या के मुकदमे में नामजद आरोपी है. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की तो जेल प्रशासन ने भी उसे लेने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने इस आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि मटसेना थाना क्षेत्र (Matsena Police Station Area) में 16 मई 2021 को गांव ठार नरगापुर में पैसों के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हुयी थी. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतका के बेटे की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था. इन आरोपियों में एक आरोपी का नाम सुग्रीव है. पुलिस ने आरोपी सुग्रीव को छोड़कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि सुग्रीव के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट लगाई, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया.

सुग्रीव सोमवार को खुद एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचा. जहां उसने अपने गले में एक तख्ती लटका रखी थी, जिसमें लिखा था कि मैं 302 का आरोपी हूं. मुझे गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुग्रीव को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को जब आरोपी को जिला कारागार लेकर पहुंची तो जेल प्रशासन ने आरोपी के दिव्यांग होने का हवाला देकर उसे लेने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- बागपत मंदिर गेट पर दुकान बनाने के विवाद में खूनी संघर्ष, 5 घायल

दरअसल दिव्यांग आरोपी कमर के निचले हिस्से में गोली लगने से वह चल फिर भी नहीं पता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की कमर के नीचे का हिस्सा ही काम नहीं कर रहा है. वह चल भी नहीं सकता है. जेल प्रशासन के इनकार करने के बाद मटसेना थाना पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस संबंध में मटसेना थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपी को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए विधिक राय मांगी जा रही है.
यह भी पढ़ें- बीयर नहीं देने पर बदमाशों ने चलाई गोली, शटर को चीरकर सेल्समैन को लगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details