फिरोजाबाद: जनपद में 5 मार्च को हथियारों से लैस अपाचे सवार कुछ बदमाशों ने एक नवविवाहित जोड़े को हथियारों के बल पर लूट लिया था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा भी कर दिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 3 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी भी बरामद की गई है.
शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए मीडिया को बताया की इसी थाना क्षेत्र में 5 मार्च को एक नवविवाहित दंपत्ति के साथ लूट की वारदात हुई थी. नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला लोकमान निवासी दीपक पुत्र सुखबीर अपनी पत्नी नीलम को होली के पहले त्योहार पर छोड़ने के लिए नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव लांघई ही जा रहा था. रास्ते में ही छीछामई नहर पुल के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने दीपक की बाइक को हथियारों के बल पर रोक लिया और महिला जो गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी. पूरी ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमें भी बनाई गई थी. इधर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर ऑपरेशन पहचान चल रहा है. उसी अभियान के तहत इकट्ठे किए गए बदमाशों के लगभग 300 फोटो पीड़ित दंपत्ति को दिखाए गए, जिनमें से तीन बदमाशों की दंपत्ति द्वारा पहचान कर ली गई.