उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad में दंपति से लूट का खुलासा, घटना में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार - फिरोजाबाद में ऑपरेशन पहचान

फिरोजाबाद पुलिस ने 5 मार्च को महिला से लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. वहीं, इस मामले में टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य फरार की तलाश जारी है. इसके अलावा टीम ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी ज्वेलरी बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Mar 27, 2023, 6:05 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में 5 मार्च को हथियारों से लैस अपाचे सवार कुछ बदमाशों ने एक नवविवाहित जोड़े को हथियारों के बल पर लूट लिया था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा भी कर दिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 3 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी भी बरामद की गई है.

शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए मीडिया को बताया की इसी थाना क्षेत्र में 5 मार्च को एक नवविवाहित दंपत्ति के साथ लूट की वारदात हुई थी. नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला लोकमान निवासी दीपक पुत्र सुखबीर अपनी पत्नी नीलम को होली के पहले त्योहार पर छोड़ने के लिए नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव लांघई ही जा रहा था. रास्ते में ही छीछामई नहर पुल के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने दीपक की बाइक को हथियारों के बल पर रोक लिया और महिला जो गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी. पूरी ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमें भी बनाई गई थी. इधर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर ऑपरेशन पहचान चल रहा है. उसी अभियान के तहत इकट्ठे किए गए बदमाशों के लगभग 300 फोटो पीड़ित दंपत्ति को दिखाए गए, जिनमें से तीन बदमाशों की दंपत्ति द्वारा पहचान कर ली गई.

सीओ ने बताया कि रात में शिकोहाबाद थाना पुलिस ने गस्त के दौरान किसी वारदात की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपना नाम अमित उर्फ हीरो, अनोज निवासी जनपद मैनपुरी बताया. जबकि फरार अभियुक्त का नाम वितेन्द्र उर्फ जितेन्द्र है. यह भी मैनपुरी का रहने वाला है. कहा कि अभियुक्तों के कब्जे से सात अंगूठी, कान की बाली, पेंडिल, मंगलसूत्र, पेंडल और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें-Lucknow RTO News : फिटनेस में वाहन स्वामियों को परेशानी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details