फिरोजाबाद : आपने कई मंदिरों में पूजा अर्चना की होगी और प्रसाद में नारियल, हलवा या फिर बूंदी और पेड़ा चढ़ाए होंगे, लेकिन फिरोजाबाद में नगरसेन देवता का मंदिर है, जहां उन्हें अंडा चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि अंडा चढ़ाने से बच्चे रोग मुक्त हो जाते हैं. अगर किसी को संतान प्राप्ति में दिक्कत होती है तो वह भी बच्चा होने पर अंडा चढ़ाने का संकल्प होता है. माना जाता है कि इससे मन्नत मांगने वाले की मनोकामना पूरी हो जाती है. शुक्रवार को इस मंदिर पर भव्य मेला लगा और लोगों ने अंडा चढ़ाकर अपनी मनौती मांगी. इसके साथ ही बच्चों के मुंडन भी कराए. इस मेले का समापन रविवार को होगा.
बाबा नगरसेन देवता का मंदिर फिरोजाबाद जनपद के बिलहना गांव में है. यह इलाका बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में आता है. बाबा नगरसेन के मंदिर में वैशाख अष्टमी के दिन हर साल भव्य मेला लगता है. उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रांतों से भी श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं. इस मंदिर में मन्नत मांगने वालों और बच्चों का मुंडन कराने वाले भक्तों की भीड़ जुटती है. मान्यता है कि मंदिर में जो भी मनौती मांगी जाती है, वह जरूर पूरी हो जाती है.
इस मंदिर की खासियत है कि उत्तर भारत में प्रचलित वैदिक प्रथा के अलग यहां प्रसाद में अंडा जरूर चढ़ाया जाता है. हालांकि प्रसाद में लड्डू, पूड़ी, बताशे भी चढ़ाए जाते हैं लेकिन श्रद्धालु अंडा चढ़ाए बिना नहीं मानते. अंडे के बिना बाबा नगरसेन देवता की पूजा अधूरी मानी जाती है. शुक्रवार को नगरसेन देवता के मंदिर में भव्य मेला लगा, जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर बाबा नगरसेन की पूजा अर्चना की. भक्तों ने प्रसाद के साथ-साथ अंडा भी अर्पित किया.