उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के ट्वीट पर डिप्टी सीएम ने किया पटलवार, कहा- राशन गरीबों के लिए है, गुंडों के लिए नहीं - फिरोजाबाद की खबरें

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान सरकारी योजनाओं का हाल जाना. इसी दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वार राशन कार्ड निरस्त करने के संबंध में किए गए ट्वीट पर करारा जवाब दिया.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : May 11, 2022, 10:15 PM IST

फिरोजाबादः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राशन कार्ड निरस्त करने के संबंध में ट्वीट किया. उसी ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार गरीबों को राशन दे रही है न कि गुंडे और अपराधियों को. लेकिन अखिलेश यादव गुंडों की वकालत करते हैं इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाए जाने की जरूरत है. हमारी पार्टी और उनकी पार्टी में सिर्फ इतना अंतर है कि हम गरीब की बात करते हैं और वह गुंडों की बात करते हैं.

बता दें, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान सरकारी योजनाओं का हाल जाना. उन्होंने सबसे पहले निरीक्षण भवन में पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने जनपद में जो विकास कार्य हुए हैं और किन-किन कार्यों की जरूरत है, इसकी जानकारी पार्टी नेताओं से ली.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

इसके बाद अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत वह शिकोहाबाद इलाके के गांव ऊबटी पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद के नाम से बनाए गए स्टेडियम का लोकार्पण किया. उन्होंने यहां पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सरकार की योजनाएं बताईं. साथ ही ग्रामीणों से आह्वान भी किया कि वह ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने एक गांव में पहुंचकर वहां के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की हालत भी देखी. बुधवार की शाम उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने जनपद में जो कार्य हुए हैं और जो प्रस्तावित हैं उनकी बिंदुवार समीक्षा की.

पढ़ेंः सीएम योगी ने DGP मुकुल गोयल को हटाया, नए डीजीपी की नियुक्ति तक ADG लॉ एंड आर्डर संभालेंगे कार्यभार

डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार की मंशा है पारदर्शी ढंग से काम हो और हर गरीब को उसका लाभ मिले इसी मंशा के तहत 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 5 साल की प्लानिंग तैयार की गई है. उसी की समीक्षा के लिए मैं आज यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि जो निरीक्षण किया और जो कमी मिली है उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है. डिप्टी सीएम ने कहा कि थाना, ब्लॉक और तहसील स्तर पर जो जिम्मेदार अधिकारी हैं उनकी जिम्मेदारी तय की गई है. जिस थाने से ब्लॉक से अथवा तहसील से जिला मुख्यालय पर ज्यादा शिकायत आएगी वहां के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी और जो अच्छा काम करेंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. फिरोजाबाद और मऊ जनपद में बड़ी संख्या में हुई गायों की मौत के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद संजीदा है और व्यवस्था की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details