उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द भरे जाएंगे खाली पड़े डॉक्टरों के पद: डिप्टी सीएम - etv bharat up news

फिरोजाबाद में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. वहीं, अफसरों को अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह भी दी.

etv bharat
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

By

Published : Apr 2, 2022, 10:16 PM IST

फिरोजाबाद:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यूपी के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा. जो खाली पद है उनको बहुत जल्दी भरा जाएगा. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि जो भी मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आए उसे किसी भी कीमत पर निराश न किया जाए.

राज्य में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद में भी शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही जिला मुख्यालय पर लगी स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का भी जायजा लिया. इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

यह भी पढ़ें- कोयला कारोबारी की मां के हत्यारों का दो दिन बाद भी सुराग नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही पुलिस

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से प्रदेश भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो रही है. फिरोजाबाद में मैने खुद इसकी शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के मुकाबले फिरोजाबाद और सिद्धार्थ नगर में इस बीमारी से सबसे ज्यादा लोग पीड़ित थे. इसलिए यहां ज्यादा फोकस किया जा रहा है और साथ ही अफसरों को निर्देशित किया गया है कि इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

वहीं, डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि यूपी में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा. जो खाली पद है उनको बहुत जल्दी भरा जाएगा. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा ट्विटर पर बीजेपी नेताओ को फॉलो करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके बारे में तो वहीं जवाव दें सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी


ABOUT THE AUTHOR

...view details