फिरोजाबाद:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यूपी के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा. जो खाली पद है उनको बहुत जल्दी भरा जाएगा. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि जो भी मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आए उसे किसी भी कीमत पर निराश न किया जाए.
राज्य में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद में भी शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही जिला मुख्यालय पर लगी स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का भी जायजा लिया. इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
यह भी पढ़ें- कोयला कारोबारी की मां के हत्यारों का दो दिन बाद भी सुराग नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही पुलिस